Friday, May 3rd, 2024

गंदगी फैलाने वाली फैकल्टी के लिए चाहिए आईएएस आईपीएस जैसा निदेशक 

मौलाना आजाद राष्टÑीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मेनिट) के निदेशक नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने लोगों से मिलना बंद कर दिया हैं। इसकी वजह उनके खिलाफ एक फैकल्टी मेंबर द्वारा एफआईआर दर्ज कराना है। इसलिए अब कोई भी मिलने पहुंचे तो निदेशक मिलने से इंकार कर देते हैं। कुछ दिनों पूर्व पीएचडी करने वाले विद्यार्थी के माता-पिता तक से मिलने से इंकार कर दिया। जबकि उनके इंकार करने से विद्यार्थी का भविष्य दांव पर लग गया है। इससे विद्यार्थी का परिवार के लिए न्याय के लिए यहां वहां गुजारिश तक करने लगा है। निदेकश के बदले व्यवहार को देख सभी यही कहने लगे हैं कि मेनिट को अब सीधे सादे नहीं बल्कि आईएएस और आईपीएस जैसे निदेशक की जरुरत है,जो मेनिट को सही तरीके से चलाने के साथ यहां की गंदगी फैलाने वाली फैकल्टी को कंट्रोल कर सके। 

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

12 + 4 =

पाठको की राय